सीतापुर, जुलाई 20 -- सीतापुर, संवाददाता। 11 केवी शास्त्रीनगर फीडर की भूतिगत केबिल कट जाने से शुक्रवार की देर शाम आधा दर्जन मोहल्लों की बिजली गुल हो गई थी। ऐसे में विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था करके हरदोई रोड फीडर से आपूर्ति दी। वहीं इसके अलावा शहर के कई इलाकों में फाल्ट होने से बिजली गायब रही। जिससे उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। शहर के शमशेर बाग और मुंशीगंज में लगभग दो घंटे तक आपूर्ति बाधित रही। गौशाला में शाम छह बजे से बिजली गुल रही। काफी देर बाद आई और पांच मिनट बाद फिर चली गई। जिससे उपभोक्ताओं को काफी परेशानियां उठानी पड़ीं। नवीन चौक इलाके में भी स्थानीय खराबी के कारण काफी देर तक बिजली गायब रही। केशव ग्रीन सिटी में भी डेढ़ घंटा से भी ज्यादा समय तक बिजली नहीं आई। लोग एकदूसरे से बिजली के विषय में जानकारी करते रहे। रात 10 बजे इ...