बरेली, जुलाई 29 -- सोमवार को हुई बारिश के चलते शहर में लोकल फॉल्टों की झड़ी लग गई। सबसे अधिक बिजली संकट हरूनगला उपकेंद्र के रामगंगा नगर फीडर में हुए भूमिगत केबल फॉल्ट के कारण हुई। उपभोक्ताओं को यहां नौ घंटे बिजली संकट झेलना पड़ा। इसी तरह सनसिटी उपकेंद्र के आशुतोष सिटी कॉलोनी में भी फॉल्ट होने से दोपहर तीन बजे से रात नौ बजे तक छह घंटे बिजली कटौती हुई। सोमवार को हरुनगला विद्युत उपकेंद्र के रामगंगानगर फीडर पर रविवार रात साढ़े नौ बजे अंडरग्राउंड केबल में फॉल्ट हो गया। रात को कई बिजली सोमवार सुबह छह बजे तक गुल रही। ऐसे में लोगों के इंवर्टर भी जवाब दे गए। वहीं आशुतोष सिटी कॉलोनी में सोमवार दोपहर से लेकर रात नौ बजे तक बिजली संकट लोगों को झेलना पड़ा। सोमवार की शाम कुतुबखाना उपकेंद्र के घंटाघर के पास बंच केबल में आग लगने के कारण एक घंटे बिजली आपूर...