बहराइच, जुलाई 6 -- नवाबगंज। कस्बे में बिजली की समस्या लगतार बनी हुई है। शनिवार को तड़के साढ़े चार बजे नवाबगंज-नानपारा मार्ग पर भूमिगत केबल दग जाने से आपूर्ति बाधित हो गई। शरीफ अहमद, उमेश यादव, हसीब अहमद, शिव कुमार आदि ने बताया कि बिजली की समस्या लगातार बनी हुई है। भीषण गर्मी में लोग बेहाल हैं। लोगों की रात की नींद पूरी तरह खराब हो रही है। पानी का संकट गहरा गया है। अधिकारियों को फोन किया जाता है, लेकिन फोन स्विच आफ होने व रिसीव न होने की वजह से बिजली कब मिलेगी इसकी सटीक जानकारी नहीं हो पाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...