प्रयागराज, अगस्त 19 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। महाकुम्भ के दौरान तेलियरगंज उपखंड में बिछाई गई अंडर ग्राउंड केबल की खामियों से चार महीने में दो बार ट्रांसफार्मर जल चुका है। अब दधिकांदो के आयोजन में बिजली का लोड संभालना इस केबल से मुश्किल हो जाएगा। ऐसी परिस्थिति में तेलियरगंज जेई ने अपने एसडीओ और एक्सईएन को केबल के खामियों को गिनाते हुए पत्राचार किया है। बताया जा रहा है कि महाकुम्भ के दौरान पीडीए की ओर से तेलियरगंज उपखंड क्षेत्र में बिजली संबंधित कई कार्य कराए गए थे। काम पूरा होने के बाद बाद संबंधित कार्यदायी संस्था ने बिजली विभाग को बिछाई गई केबल सुपुर्द नहीं किया है लेकिन मई-जून में इसका इस्तेमाल इमरजेंसी में किया गया था। अब इसके हैंडओवर की तैयारी चल रही है। इस मामले में तेलियरगंज जेई इंद्रेश ने कार्यदायी संस्था के कार्यों पर सवाल उठ...