धनबाद, जुलाई 21 -- धनबाद, मुकेश सिंह बेलगड़िया में भूमिगत आग प्रभावित कोयला क्षेत्र के लोगों को बसाने का टफ टास्क जेआरडीए और बीसीसीएल को मिला है। झारखंड की मुख्य सचिव अलका तिवारी दो दिन इस मसले पर अधिकारियों के साथ मंथन कर रविवार को लौट गईं। बेलगड़िया की मौजूदा स्थिति को देख पुनर्वास आसान नहीं है। लोग करमाटांड़ जाना चाहते हैं लेकिन बेलगड़िया नहीं। मुख्य सचिव की बैठक में इन मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में मौजूद आधिकारिक सूत्र ने बताया कि बेलगड़िया को कैसे बेहतर बनाया जाए एवं बीसीसीएल की ओर से नेशनल स्कील डेवलपमेंट काउंसिल (एनएसडीसी) की ओर से कराए गए सर्वे के तथ्यों पर भी गौर किया गया। चिंता की बड़ी वजह यह है कि पूर्व में बसाए गए लोगों में से सैकड़ों परिवार पलायन कर गए हैं। कौशल विकास यानी स्वरोजगार के लिए पहल हो रही है लेकिन इससे...