धनबाद, नवम्बर 28 -- धनबाद। भूमिगत आग नियंत्रण के लिए बीसीसीएल की ओर से किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए कोयला सचिव ने कहा कि भूमिगत आग नियंत्रण और पुनर्वास के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण, नवीन तकनीक और जनभागीदारी का समन्वय आवश्यक है। उन्होंने निर्देश दिया कि अग्नि नियंत्रण कार्यों में आधुनिक तकनीकी विधियों को अपनाया जाए और स्थानीय समुदाय को इस प्रक्रिया में सक्रिय रूप से जोड़ा जाए, ताकि इन समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके। दो दिवसीय धनबाद दौरे पर कोयला सचिव गुरुवार को बीसीसीएल पहुँचे। सचिव ने ऐना फायर प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया और वहां चल रहे अग्नि नियंत्रण, सुरक्षा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण एवं पुनर्वास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बीसीसीएल अधिकारियों ने उन्हें अग्नि प्रभावित क्षेत्रों में जा...