मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, वसं। समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर शुक्रवार को 1974 में जेपी आंदोलन के दौरान भूमिगत रहे आंदोलनकारियों ने धरना दिया। जेपी आंदोलन संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार वर्मा सहित अन्य ने डीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें आंदोलन के दौरान भूमिगत रहकर संघर्ष करनेवालों को भी जेपी सेनानी का दर्जा दिए जाने की मांग की। साथ ही जेपी सेनानियों को पेंशन योजना से जोड़ने की मांग की। वर्मा ने कहा कि सरकार 74 के आंदोलन के दौरान एक से छह महीने और उससे ऊपर जेल में रहे आंदोलनकारियों को पेंशन योजना का लाभ दे रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...