जामताड़ा, फरवरी 14 -- जामताड़ा। नाला प्रखंड के देवजोड़ गांव में निर्माणाधीन भूमिका संरक्षण विभाग के तालाब में बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है। इसका खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों की शिकायत पर डीडीसी निरंजन कुमार के निर्देश पर एसडीओ अनंत कुमार और आरईओ के कार्यपालक अभियंता दुखा मंडल के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम जांच के लिए पहुंची। टीम में अंचलाधिकारी कयूम अंसारी, सीआई श्याम सुंदर बेसरा और कनीय अभियंता कुंदन कुमार दास शामिल थे। टीम ने सबसे पहले लाभुक समीर माजी से तालाब निर्माण की ग्रामसभा, एग्रीमेंट, विभागीय कार्यादेश, अभिलेख, तकनीकी प्राक्कलन सहित जरूरी दस्तावेज दिखाने को कहा। जिसपर लाभुक घंटेभर का समय देने के बावजूद जांच टीम को कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। वहीं निर्माण स्थल पर कोई सूचना बोर्ड भी नहीं था। लाभुक जांच टीम के सवाल का सही जवाब ही नहीं ...