गोरखपुर, दिसम्बर 29 -- गोरखपुर मुख्य संवाददाता कड़ाके की ठंड के बावजूद सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जनता दरबार में पहुंचे। उन्होंने फरियादियों से मुलाकात की। करीब 150 फरियादी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचे थे। सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में जनता दर्शन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस दौरान बड़ी संख्या में फरियादी भूमि विवाद लेकर पहुंचे थे। कुछ लोगों द्वारा जमीन कब्जाने की शिकायत पर मुख्यमंत्री ने कठोर कानूनी कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई दबंग, माफिया किसी जमीन पर जबरन कब्जा कर रहा हो तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। गरीबों को उजाड़ने वाले कत्तई बख्शे नहीं जाएंगे। जहां पैमाइश की जरूरत हो वहां समय से पैमाइश हो। विवाद का निस्तारण कराया जाए। जनता दर्शन में बीमारी को लेकर तीमारदार भी प...