गंगापार, जून 23 -- तहसील क्षेत्र के प्रतापपुर ब्लॉक स्थित मठोंई गांव सभा में मौजूद मृतक बनवासियों को जिंदा दिखाकर कुछ भूमाफिया ने 14 गाटा की जमीन जिसकी कीमत करोड़ों की बताई गई है जौनपुर जनपद के रहने वाले एक दलित व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री करा दिया और रुपये डकार गए। मामले की जानकारी जब प्रधान को हुई तो गांव में हड़कंप मच गया। फर्जीवाड़े की शिकायत पुलिस उपयुक्त गंगानगर के पास पहुंची जिस पर उन्होंने एसीपी हंडिया को जांच में लगाया जिस पर एसीपी सुनील कुमार सिंह ने उप निबंधक हंडिया श्याम शंकर समेत छह लोगों को नोटिस जारी करते हुए अभिलेख तलब किया है। प्रतापपुर ब्लॉक के मठोंई गांव सभा में लगभग ढाई सौ से अधिक की संख्या में बनवासी रहा करते हैं। जिनके जीवन यापन के लिए शासन की तरफ से कुछ जमीन खेती करने के लिए आवंटित की गई है जिन पर निगाह क्षेत्र के भूमा...