लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता एलडीए की देवपुर पारा योजना में प्रापर्टी डीलरों व भू-माफिया ने पुलिस थाने व फायर स्टेशन की करोड़ों की जमीन बेच डाली। बेचने के बाद इस पर अवैध कब्जे करा दिया। एलडीए के अभियन्त्रण अभियंत्रण ज़ोन-3 की ओर से कराए गए सर्वे में इसका खुलासा हुआ तो अधिकारी हतप्रभ रह गए। अब इस मामले में एलडीए कड़ी कार्रवाई की तैयारी करने जा रहा है। एलडीए की ओर से कराए गए सर्वे में पता चला कि देवपुर पारा में प्राधिकरण की ओर से प्रस्तावित सामुदायिक केन्द्र के भूखण्ड पर भी कब्जा हो गया है। इसके लिए प्राधिकरण ने 15 हजार वर्गफुट से ज्यादा जमीन आरक्षित कर रखी थी। कम्युनिटी सेंटर के अलावा फायर स्टेशन, पुलिस स्टेशन की जमीन भी बेचकर उस पर कब्जा करा दिया गया है। विद्युत सब स्टेशन आदि के लिए प्रस्तावित इकलौती जमीन इसलिए बच पायी क्योंकि स...