कानपुर, नवम्बर 27 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता ऑपरेशन महाकाल के तहत जेल भेजे गए भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी के खिलाफ अब एसजीएसटी भी एक्शन में है। कल्याणपुर के केशवपुरम स्थित नेगी के गेस्ट हाउस पर छापेमारी की। बड़ी टैक्स चोरी के शक पर पहुंची टीमें गुरुवार देर रात तक जांच करती रही। एसजीएसटी अधिकारियों को अबतक व्यापक स्तर पर खामियां मिली हैं। जानकारी के अनुसार, केशवपुरम में गजेंद्र सिंह नेगी के गेस्ट हाउस में गुरुवार शाम चार बजे एसजीएसटी ने छापा मारा। तीन टीमों में शामिल 12 अधिकारियों ने गेस्ट हाउस के मुख्य गेट को अंदर से कर लिया। किसी को भी आवाजाही की अनुमति नहीं दी। अधिकारियों ने पहुंचते ही दस्तावेजों व यहां मौजूद स्टाफ के मोबाइल फोन भी कब्जे में ले लिया। इलेक्ट्रानिक डिवाइस व दस्तावेजों की जांच में बड़ी गड़बड़ियां सामने आईं। वहीं कई सालों स...