कानपुर, दिसम्बर 4 -- कल्याणपुर, संवाददाता । डीसीपी सेंट्रल के आदेश पर बुधवार को रावतपुर पुलिस ने केशवपुरम में भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी के अपार्टमेंट के बेसमेंट में बने शापिंग काम्प्लेक्स की तीन दुकानों को कुर्क कर लिया। पीड़ित पक्ष की अपील पर पुलिस ने यह कार्रवाई की गई है। केशवपुरम निवासी भूमाफिया गजेंद्र सिंह नेगी ने प्रॉपर्टी बेचने के नाम पर लोगों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी की थी। ऑपरेशन महाकाल के दौरान भूमाफिया के खिलाफ रावतपुर थाने में धोखाधड़ी के 10 मुकदमे दर्ज हुए थे। जिसके बाद पुलिस ने नेगी को जेल भेज दिया था। नेगी वर्तमान में महाराजगंज जेल में है। 13 नवंबर को विवेक गुप्ता ने कोर्ट के आदेश पर गेस्ट हाउस के लॉन पर कब्जा कर लिया था। इसी बीच स्वर्णिम गेस्ट हाउस के संचालक योगेश कुमार सिंह की अपील पर डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह ...