प्रयागराज, नवम्बर 14 -- प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता जिला प्रशासन ने एयरपोर्ट थानाक्षेत्र के मौजा नसीरपुर में भूमाफिया पर जबर्दस्त कार्रवाई की है। एसडीएम सदर अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में चले अभियान में भूमाफिया के कब्जे से 38 बीघा सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया। इसे ग्राम सभा के नाम पर दर्ज कराया गया। जमीन की बाजार कीमत 80 करोड़ रुपये के आसपास आंकी जा रही है। तहसीलों में काबिज सरकारी जमीन जैसे बंजर, खलिहान, नवीन परती, चकमार्ग, तालाबी रकबा, गरीबों की जमीन को कब्जा मुक्त कराने का डीएम ने निर्देश दिया था। पिछले दिनों सर्वे किया गया तो मालूम चला कि तमाम ऐसी जमीन थी जो किसी उद्देश्य से दी गई और उसका समय पूरा हो चुका था। जिसके बाद भी कब्जा काबिज था और कुछ जमीनों पर समय के साथ कब्जा किया गया। उपजिलाधिकारी सदर अभिषेक कुमार सिंह ने ग्राम नसीरपुर...