गिरडीह, जून 14 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। खोरीमहुआ अनुमण्डल अंतर्गत घोड़थम्बा ओपी क्षेत्र के डोरंडा में माफियाओं द्वारा एक असहाय व्यक्ति के जमीन छीनने का प्रयास करने तथा उक्त मामले में न्याय नही मिलने से परेशान व्यक्ति ने इंसाफ की मांग को लेकर 17 जून को अनुमण्डल कार्यालय के समक्ष पूरे परिवार के साथ आमरण अंशन पर बैठने की अनुमति एसडीएम खोरीमहुआ से मांग की है। जिसमें पीड़ित डोरंडा निवासी नन्दकिशोर तुरी पिता स्व. बद्री तुरी ने आवेदन के माध्यम से अवगत कराते हुए कहा है कि डोरंडा मौजा अंतर्गत खाता नम्बर 241, प्लॉट नम्बर 876 रकबा 12 डिसमिल तथा प्लॉट नम्बर 877 रकबा 4 डिसमिल जो मेरे पूर्वज लालू तुरी के नाम से खतीयानी जमीन है। जो डोरंडा से महेशमरवा को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर स्थित है जिसपर मो. अजीज खान, उस्मान शेख, परवेज खान की नजर वर्षो से है और जमीन क...