कन्नौज, जून 1 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के फर्रुखाबाद रोड पर वक्फ बोर्ड से संपत्ति करोड़ों की संपत्ति का मामला अब गृहमंत्रालय तक पहुंच चुका है। इस संपत्ति को शत्रु संपत्ति घोषित कराने को लेकर स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। डीएम के निर्देश पर छिबरामऊ एसडीएम मामले की जांच में जुट गए हैं। वहीं वक्फ संबंधित जो भी संपत्ति हैं, उसका पूरा विवरण तैयार कर उसे शत्रु संपत्ति घोषित किए जाने को लेकर गृहमंत्रालय को पत्र भेज दिया गया है। छिबरामऊ देहात की गाटा संख्या 625, 988, 910, 926, 927, 928 की जमीन लगभग 30 एकड़ वक्फ संपत्ति है। इस संपत्ति पर नगर के भूमाफियाओं ने कब्जा करने शुरू कर दिए थे। इससे संबंधित फर्रुखाबाद रोड की जमीन का वारिसान दर्ज कराने को लेकर तहसील कोर्ट में मामला दायर किया गया था। तहसीलदार ने उसे दर्ज भी कर दिया था, लेकिन तभ...