मुजफ्फर नगर, जून 2 -- अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने डीएम कार्यालय पर पहुंचकर भूमाफियाओं व अवैध साप्ताहिक पीठ चलाने वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन मुख्यमंत्री को संबोधित अधिनस्थ अधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पुरकाजी स्थित सुली वाला बाग के निकट लोक निर्माण विभाग की सरकारी भूमि पर 10 वर्ष पूर्व अवैध कब्जा कर 22 दुकानों का निर्माण कर किराया वसूला जा रहा है, वहीं उक्त सुली वाला बाग के निकट एक साप्ताहिक पीठ प्रत्येक गुरुवार को लग रही है जो की पूर्ण रूप से अवैध है। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने मुख्यमंत्री से मांग की वसूले गए किराए की धनराशि को वसूल कर सरकारी खाते में जमा कराया जाए व भूमाफियाओं पर कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में डी चौहान, अंकित कुमार, सोनू विश्वकर्मा, संजय...