बिजनौर, अगस्त 3 -- बिजनौर। ग्राम धर्मपुरा जदीद, परगना भूम्मा सम्भलहेड़ा तहसील जानसठ के मूल काश्तकारों ने डीएम को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाए हैं कि बिजनौर और मुजफ्फनगर में सक्रिय एक भूमाफिया गैंग असली किसानों को ही भूमाफिया बताकर फर्जी आरोपों के जरिये अवैध कब्जा करना चाहते हैं। किसानों द्वारा डीएम को सौंपे गए प्रार्थना पत्र में बताया गया कि धर्मपुरा जदीद और छिल्लौर गांव सर्वे प्रक्रिया में हैं, जहां वे लंबे समय से काश्तकार और बैनामे के आधार पर मालिक हैं। उन्होंने बताया कि रामराज, मुजफ्फरनगर निवासी दबंग भूमाफिया,अपने गैंग के साथ मिलकर जमीन कब्जाने की कोशिश करता रहा है। इस व्यक्ति के खिलाफ थाना रामराज व वन विभाग में कई मुकदमे भी दर्ज हैं। 20 मई 2025 को इन किसानों ने एस.डी.एम. जानसठ को शिकायत दी थी, जिसके आधार पर हल्का लेखपाल ने कार्य...