गोरखपुर, जून 22 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन में लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने भू-माफियाओं पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि दूसरों की जमीन कब्जा करने वालों पर कोई नरमी न बरतें, ऐसे लोगों पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजें। गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी करीब 200 लोगों से मिले। महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के बाहर लगी कुर्सियों पर बैठाए गए लोगो तक मुख्यमंत्री खुद पहुंचे और एक-एक कर उनकी समस्याओं को सुना। सभी का आवेदन खुद पढ़ने के बाद उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन देते हुए कहा कि 15 दिन के अंदर निस्तारण करें और फरियादी को उसका फीडबैक भी दें। जनता दर्शन में हर बार की तरह कुछ लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुह...