गोरखपुर, अक्टूबर 26 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददात। राजघाट थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले में रविवार की भोर करीब चार बजे भूमाफियाओं ने कब्जे की नीयत से एक व्यक्ति की संपत्ति पर हमला बोल दिया। बुलडोजर लेकर पहुंचे हमलावरों ने संपत्ति की बाउंड्री दीवार तोड़ डाली। विरोध करने पर फायरिंग की गई, जिससे वह बाल-बाल बच गया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मोहल्ले के निवासी तरुणीश कुमार देव पुत्र स्व. विनोद बिहारी लाल ने बताया कि उनकी पैतृक संपत्ति पर लंबे समय से कुछ लोग कब्जा करने की फिराक में हैं। इससे पहले भी ये लोग कई बार घर पर हमला कर चुके हैं और परिवार की महिलाओं के साथ दुष्कर्म की कोशिश भी की थी, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। रविवार की भोर में करीब 4:10 बजे उपरोक्त सभी लोग 10-15 साथियों के साथ बुलडोजर लेकर आए और बाउंड्री गिराने लगे। जब उन...