गोरखपुर, अप्रैल 8 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को को निर्देश दिए कि भूमाफिया को चिह्नित कर उन्हें जेल भेजें। जमीन कब्जाने में पेशेवर प्रवृत्ति वालों से कोई नरमी न बरती जाए। किसी भी गरीब की जमीन पर कब्जा करने वालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई करें, जो नजीर बने। सभी आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए उनका निस्तारण कराएं और फरियादियों से उसका फीडबैक भी लें। मुख्यमंत्री सोमवार को गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में करीब 300 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं। सबको आश्वस्त किया कि किसी को भी चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, सबकी समस्या का समाधान हर हाल में किया जाएगा। प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि हर सम...