सुपौल, जुलाई 6 -- त्रिवेणीगंज, निजप्रतिनिधि मध्यदेशीय वैश्य महासभा की बैठक शनिवार को बाबा गणिनाथ मंदिर परिसर में भूमनेश्वरी साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में नई कमेटी के चयन के साथ होनेवाली आगामी भाद्रपद मास के 30 अगस्त को नवनर्मिति मंदिर में भगवान गणिनाथ महाराज की प्रतिमा की प्राण-प्रतष्ठिा एवं पूजा - अर्चना धूमधाम से किए जाने का नर्णिय लिया गया। वहीं रामबाबू अधिवक्ता एवं स्वाधीनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर शंकर प्रभात की मौजूदगी में चुनावी प्रक्रिया में 21 सदस्यीय कमेटी का चयन किया किया गया। इसमें अध्यक्ष के रूप में भूमनेश्वरी साह, उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी उपेन्द्र चंदन, उपाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार अमर को नर्विाचित किया गया। सचिव पद पर प्रो गंगा प्रसाद साह, संयुक्त सचिव पद पर दिलीप कुमार साह एवं सहसचिव के रूप में प्रदीप ...