रामपुर, मई 22 -- चौकी क्षेत्र के गांव भूबरा एहतमाली में जेसीबी और पोकलेन मशीनों से अवैध खनन का सिलसिला जोरों पर चल रहा है। खेतिहर भूमि से अवैध खनन किए जाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में खेतों के बीच जेसीबी और पोकलेन से मिट्टी की खुदाई करते हुए साफ देखा जा सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि खनन धंधेबाज जेसीबी और पोकलेन मशीनों से दिन-रात खनन कर डंपरों और ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से मिट्टी बाहर भेज रहे हैं जिससे खेतों की उर्वरता क्षमता खत्म हो रही है और फसलें भी प्रभावित हो रही हैं। चूंकि कोसी नदी नजदीक है इसलिए यदि इस अवैध रुप से किए जा रहे खनन पर रोक नहीं लगाई गई तब बरसात के मौसम में खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ग्रामीणों ने लेखपाल पर खनन धंधेबाजों से साजबाज कर अवैध खनन को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। खुलेआम हो रहे अवैध खन...