नई दिल्ली, जुलाई 22 -- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में गिरफ्तार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कांग्रेस महासचिव के बेटे चैतन्य बघेल को जेल भेज दिया गया है। ईडी रिमांड खत्म होने के बाद मंगलवार की शाम उन्हें रायपुर की विशेष कोर्ट में पेश किया गया। यहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया। ईडी की इस कार्रवाई को लेकर आज ही कांग्रेस ने पूरे प्रदेश में चक्काजाम और आर्थिक नाकेबंदी कर अपनी ताकत दिखाई थी। चैतन्य को कोर्ट में पेश करने के दौरान हजारों की संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे। बता दें कि ईडी ने 18 जुलाई की सुबह भिलाई- 3 के बघेल निवास पर छापा मारकर चैतन्य बघेल को उनके जन्मदिन के दिन ही गिरफ्तार किया था। उन पर छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप है। मामले में पूछताछ के लिए कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की ...