रायपुर, सितम्बर 15 -- छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में आरोपी बनाए गए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की आज रायपुर की विशेष कोर्ट में पेशी हुई। ज्यूडिशियल रिमांड खत्म होने के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया। इस दौरान प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने चैतन्य बघेल के खिलाफ 7 हजार से अधिक पन्नों की चार्जशीट पेश की। इधर शराब घोटाले में EOW-ACB के तहत चल रही जांच में चैतन्य बघेल को कुछ राहत मिली है। कोर्ट ने छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी)/आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की प्रोडक्शन वारंट पर चैतन्य बघेल को सात दिन की कस्टोडियल रिमांड देने का अनुरोध खारिज कर दिया और फैसला सुरक्षित रख लिया। इस पर 16 सितंबर को कोर्ट में फिर से सुनवाई होगी। कोर्ट में चैतन्य बघेल के वकील फैजल रिजवी ने आर्थिक...