रुद्रपुर, अगस्त 10 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर निवासी भूपेंद्र सिंह को एक बार फिर क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति (जेडआरयूसीसी) पूर्वोत्तर रेलवे भारत सरकार का सदस्य नियुक्त किया गया है। रेलवे में उनके योगदान को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अपने विशेष कोटे से उनकी नियुक्ति की है। यह नियुक्ति आगामी दो वर्षों के लिए होगी। अपनी नियुक्ति पर भूपेंद्र सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा और जिलाध्यक्ष कमल जिंदल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वह इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...