मधेपुरा, मई 30 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि । समाजवादी नेता सह पूर्व सांसद भूपेंद्र नारायण मंडल की पुण्य तिथि विभिन्न संस्थानों में मनाई गई। बीएनएमयू के ऑडिटोरियम में स्मृति दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता करते कुलपति प्रो. बीएस झा ने कहा कि महामना भूपेंद्र नारायण मंडल अपने आपमें एक संस्था थे। उनके विचारों एवं कार्यों को जन-जन तक पहुंचाना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कुलपति ने कहा कि भूपेंद्र बाबू ने सामंती जमींदार परिवार में जन्म लिया था। इसके बावजूद उन्होंने समाजवाद एवं सामाजिक न्याय के लिए काम किया। वे हमेशा सदन से लेकर सड़क तक आम लोगों की आवाज को बुलंद करते रहे। कुलपति ने कहा कि भूपेंद्र बाबू जाति नहीं, बल्कि जमात की राजनीति करते थे। समारोह के मुख्य वक्ता पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री मंगनी लाल मंडल ने कहा...