बिजनौर, मार्च 16 -- भूपेन्द्र सिंह चौहान 'बॉबी को एक बार फिर से भाजपा के जिलाध्यक्ष की बागडोर सौंपी गई है। रविवार को अन्य जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा के साथ ही पार्टी कार्यालय पर हुए समारोह में चुनाव अधिकारी एमएलसी अरुण पाठक ने इसकी घोषणा की। इससे पहले भूपेन्द्र करीब सवा साल पूर्व ही जिलाध्यक्ष बनाए गए थे और दोबारा चुनाव प्रक्रिया शुरू हो गई थी। रविवार को भाजपा के जिला कार्यालय पर संगठन पर्व 2024-25 के तहत जिलाध्यक्ष घोषणा कार्यक्रम समारोहपूर्वक मनाया गया। लखनऊ स्तर से अन्य जिलों के साथ ही दोपहर करीब ढाई बजे हरी झंडी मिलने पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चुनाव अधिकारी एमएलसी अरुण पाठक ने बताया कि जिलाध्यक्ष पद पर 33 लोगों ने नामांकन कराया था, लेकिन बनना तो किसी एक को ही होता है। भूपेंद्र सिंह चौहान 'बॉबी को फिर से बिजनौर का जिलाध्यक्ष बनाय...