सीतामढ़ी, मार्च 1 -- सीतामढ़ी। सीतामढ़ी-पुपरी पथ स्थित भूपभैरो पुलिस पिकेट के समीप शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार ऑटो संतुलन बिगड़ने की वजह से पलट गयी। जिसमें दबकर एक नौ वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी। पांच यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गए। मृतक बच्ची की पहचान नगर थाना क्षेत्र भूपभैरो गांव निवासी प्रमोद कुमार यादव की पुत्री विभा कुमारी रुप में की गयी है। लोगों ने बताया कि पुपरी की तरफ से सवारी लेकर तेज रफ्तार में ऑटो आ रही थी। वह पिकेट के समीप अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसे के बाद आटो छोड़कर चालक फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने आटो में दबे सभी को निजी क्लीनिक में भर्ती कराया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सूचना पर पिकेट प्रभारी अनुराग कुमार मौक़े पर पहुंचकर आटो जब्त कर लिया। वहीं शव को पोस्टमार्टम को लिए सदर अस्पताल भे...