गया, जून 18 -- आमस पंचायत की भूपनगर गांव में बुधवार को स्वास्थ्य शिविर लगाकर 92 लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया। स्वास्थ्य विभाग और वाटर एंड इंडिया द्वारा लगाई गई शिविर में अधिकांश लोग दांतों के परेशानी से पीड़ित मिले। इसके अलावा दर्जनों लोग हड्डियों की परेशानी की बात बताई। कई लोग कमर, छाती, ज्वाइंट पेन से ग्रसित मिले। इन्हें सीएचसी के डॉ सरमद आलम ने इलाज के बाद जरूरी दवाएं दी और साफ सफाई पर विशेष देने की सलाह दी। वाटर एंड इंडिया की रीता कुमारी ने बताया कि पेयजल की जांच में फ्लोराइड की अधिक मात्रा मिली है। जिस वजह यहां के लोगों के दांत खराब हो रहे हैं। साथ ही ज्वाइंट पेन से ग्रसित हो रहे हैं। इन्होंने बताया कि सालों पूर्व लगे वाटर प्लांट का महीनों से फिल्टर खराब है। जिस वजह गांव के लोग फ्लोराइडयुक्त पानी पीने को मजबूर हैं। इस कारण लोगों में...