हरिद्वार, नवम्बर 7 -- भूपतवाला क्षेत्र में गुरुवार रात हाईवे की सर्विस लेन पर सीवर लाइन डालने के लिए खोदे गए गहरे गड्ढे में चंडीगढ़ से आए यात्रियों की कार जा गिरी। हादसे के समय कार में पांच लोग सवार थे। उन्हें स्थानीय लोगों ने समय रहते बाहर निकाल लिया। सभी को हल्की चोटें आई हैं। जानकारी के अनुसार, पेयजल निगम की निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा) की ओर से भूपतवाला में हाईवे की सर्विस लेन में सीवर लाइन बिछाने का काम चल रहा है। लेकिन हादसे वाली जगह पर न तो कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया था और न ही बैरिकेडिंग की गई थी। रात के समय सड़क के बीचों बीच बना गड्ढा नजर नहीं आया और कार सीधे उसमें जा धंसी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...