हरिद्वार, नवम्बर 13 -- भूपतवाला क्षेत्र में बुधवार रात मोहल्ले में चल रहे विवाद को शांत कराने गए युवक पर दबंगों ने लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित को मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसके सिर पर 28 टांके लगाए गए हैं। पुलिस ने छह नामजद समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी गई शिकायत में जतिन गिरी पुत्र मदन गिरी निवासी रानी गली, शिव नगर भूपतवाला ने बताया कि बुधवार रात करीब आठ बजे वह भारत माता पुरम की ओर जा रहा था। इसी दौरान मोहल्ले में दो पक्षों के बीच झगड़ा होते देख उसने विवाद शांत कराने की कोशिश की। तभी झगड़े में शामिल कुछ युवकों ने उस पर ही हमला कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...