हरिद्वार, सितम्बर 23 -- हरिद्वार, संवाददाता। श्रीरामलीला कमेटी भूपतवाला की ओर से सोमवार की रात भव्य और दिव्य राम बारात का आयोजन किया गया। बारात में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और रास्तेभर जयकारों से वातावरण गूंज उठा। कार्यक्रम में पार्षद सूर्यकांत शर्मा ने श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न का तिलक कर बारात को रवाना किया। इस अवसर पर समिति के संरक्षक और समाजसेवी दिनेश गुप्ता, कमेटी के सभी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह में समाजसेवी जनेश्वर त्यागी, स्वामी मुकेशानंद महाराज, लक्ष्मी प्रसाद त्रिपाठी, प्रमोद पाल, विनय शंकर दुबे, राकेश सिंह, रामेश्वर शर्मा, धीरज झा, आशु कंडवाल, उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...