हरिद्वार, जनवरी 12 -- राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया। इसका शुभारंभ प्राचार्य प्रो. डॉ. संजीव मेहरोत्रा ने किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के जीवन, शिकागो धर्म सम्मेलन में उनके ऐतिहासिक भाषण और युवाओं के प्रति उनके विचारों को साझा किया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने विभिन्न प्रस्तुतियों के माध्यम से प्रेरक संदेश दिए। संचालन डॉ. स्मिता बसेरा ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ. सविता तिवारी, डॉ. युवराज, डॉ. अजय उनियाल, डॉ. रुबी तबस्सुम, डॉ. किरण त्रिपाठी, डॉ. रुबी ममगाईं, डॉ. शकुंज राजपूत, डॉ. संजीव शर्मा, डॉ. अर्चना, डॉ. संजीव भट्ट, डॉ. प्रीतम, डॉ. विशाल शर्मा, डॉ. सत्यराज मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...