हरिद्वार, अगस्त 17 -- राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से निकलकर हरिद्वार के भूपतवाला स्थित सूखी नदी में हाथियों का झुंड आ गया। हाथियों के झुंड में छह बड़े हाथी और तीन बच्चे शामिल थे। इस दौरान हिल बाईपास के निकट मौजूद लोगों ने हाथियों के झुंड का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। सूखी नदी में काफी देर तक आगे पीछे घूमने के बाद हाथियों का यह झुंड राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क सीमा की ओर वापस लौट गया। राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क की सीमा से निकलकर अक्सर हाथी और अन्य जीव जंतु आबादी क्षेत्र में आ जाते हैं। हरिद्वार वानप्रभा की हरिद्वार रेंज के रेंजर शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क से निकलकर सुखी नदी में आया हाथियों का झुंड कुछ देर बाद ही वापस लौट गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...