मधुबनी, जुलाई 23 -- बाबूबरही। बीती रात अज्ञात चोरों ने भूपट्टी चौक स्थित दुकानदार के कटघरा को तोड़कर करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य की संपत्ति पर हाथ साफ किया। घटना के बाद से स्थानीय दुकानदारों में दहशत का माहौल है। लोगों का यह कहना है कि पुलिस की गश्ती में लापरवाही बरती जा रही है। जिससे चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं। पीड़ित दुकानदार ने पुलिस से शिकायत दर्ज नहीं की है। पुलिस के पास चोरी के मामले की में जांच जारी है। संबंधित क्षेत्र में पूर्व में चोरी की कई घटनाएं घटी। लेकिन अब तक किसी का खुलासा नहीं हो सकी है। देशी शराब व बाइक के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार व दूसरा फरार, एफआईआर : मधेपुर। प्रखंड के भेजा थाने के भेजा लंगड़ा चौक पुल से पूरब विदेशी शराब व बाइक के साथ एक शराब धंधेबाज को पुलिस ने धर-दबोचा जबकि दूसरा फरार हो गया। बाइक के साथ ध...