मेरठ, दिसम्बर 25 -- सरूरपुर। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह, व पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न कवि अटल बिहारी वाजपेयी एवं महान शिक्षाविद् पंडित मदनमोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर प्रतिभा किसान सम्मान समारोह का आयोजन गुरूवार को किया जायेगा। कार्यक्रम को लेकर आयोजन समिति द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम संयोजक भारतीय मतदाता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित आदेश फौजी ने बताया कि आज भूनी टोल प्लाजा के पास मुरली फार्म हाउस में आयोजित होगा। समारोह में जिला सहकारी बैंक, मेरठ-बागपत के चेयरमैन, विमल शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। जबकि क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा, मान सिंह गोस्वामी मुख्य वक्ता होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी विक्रम सिंह करेंगे। इनके अलावा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में त्या...