मेरठ, अगस्त 20 -- सरूरपुर। गांव गोटका निवासी सेना के जवान और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे फौजी कपिल के साथ हुई मारपीट का मामला तूल पकड़ गया है। सोमवार को टोल प्लाजा पर हुए बवाल के बाद मंगलवार को भी दिनभर टोल फ्री रहा। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से पूरे दिन टोल प्लाजा पर पुलिसकर्मी तैनात रहे। वहीं, ग्रामीणों का आक्रोश शांत होता नहीं दिख रहा है। घायल फौजी के घर लगातार पूर्व सैनिकों, जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दलों के नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। मंगलवार को उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य डॉ मीनाक्षी भराला, कपिल के घर पहुंचीं और परिजनों से मुलाकात कर उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया। रालोद के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष भी कपिल से मिलने पहुंचे। उन्होंने मांग उठाई कि एनएचएआई ने टोल कंपनी पर जो 20 लाख का जुर्माना लगाया है वह राशि पीड़ित फौजी के...