मेरठ, अगस्त 20 -- आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने कमिश्नरी पार्क से कलक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। भूनी टोल पर सेना के जवान के साथ टोलकर्मियों द्वारा की गई मारपीट पर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया। डीएम के नाम ज्ञापन देकर मारपीट के दोषियों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की। अंकुश चौधरी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में शामिल रहे सेना के जवान कपिल के साथ भूनी टोल प्लाजा के कर्मचारियों द्वारा मारपीट की घटना अत्यंत शर्मनाक और राष्ट्र के सम्मान पर प्रहार करने वाली है। सोशल मीडिया पर यह घटना वायरल होने के बाद पूरे देश में आक्रोश फैल गया। भाजपा के पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष को भी जवान के लिए न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठना पड़ा। मांग की इस प्रकरण की गोपनीय जांच एसएसपी द्वारा कराई जाए। घटना में शाम...