मेरठ, सितम्बर 11 -- मेरठ-करनाल हाइवे पर भूनी स्थित टोल प्लाजा पर अब नई टोल कंपनी सूर्या इंटरनेशनल ने टेंडर प्रक्रिया के बाद एनएचएआई से हैंडओवर कर लिया है। साथ ही टोल प्लाज़ा पर अब नई कंपनी ने वसूली भी शुरू कर दी है। एनएचएआई द्वारा तय नियमों के अनुसार कंपनी ने आधिकारिक रूप से कार्यभार संभालते हुए टोल प्लाजा पर राहगीरों को बेहतर व्यवस्था देने का वादा किया है। भूनी टोल प्लाजा पर विवाद के बाद से ही एनएचएआई अस्थाई रूप से टोल पर एक कंपनी से टोल वसूली करा रहा था। अब एनएचएआई ने हाल ही में भूनी टोल प्लाजा की वसूली और संचालन व्यवस्था के लिए निविदा निकाली थी। सूर्या इंटरनेशनल कंपनी के नाम टेंडर किया गया था। मंगलवार को हैंडओवर की प्रक्रिया पूरी होने के बाद बुधवार से कंपनी ने टोल प्लाजा पर वसूली शुरू कर दी। है। 17 अगस्त की शाम भूनी टोल प्लाजा के कर्मचा...