हिन्दुस्तान टीम, अगस्त 22 -- गोटका निवासी फौजी कपिल पर हुए हमले के बाद से पुलिस-प्रशासन के हवाले चल रहे मेरठ के भूनी टोल प्लाजा पर गुरुवार देर शाम एनएचएआई की टीम वसूली के लिए पहुंच गई। हालांकि अभी सिस्टम क्षतिग्रस्त होने के चलते आधिकारिक रूप से टोल वसूली शुरू नहीं हो पाई है। नई टीम ने टोल प्लाजा पहुंचकर साफ-सफाई शुरू करा दी। हालांकि टोल प्लाजा पर अभी मात्र ऑटोमेटिक सेंसर से वसूली हो रही है। 17 अगस्त की रात सरूरपुर के गोटका गांव निवासी सेना के जवान कपिल पर भूनी टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने जानलेवा हमला कर मारपीट की थी। एनएचएआई ने टोल कंपनी पर 20 लाख का जुर्माना लगाया था। वाहन बिना शुल्क दिए गुजर रहे थे। गुरुवार देर शाम एनएचएआई की टीम एक नई कंपनी के करीब 15 से 20 कर्मचारियों के साथ भूनी टोल प्लाजा पहुंची। इन कर्मचारियों ने टोल प्लाजा की साफ...