हिन्दुस्तान टीम, अगस्त 21 -- मेरठ-करनाल हाईवे स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान को बंधक बनाकर बर्बरता से मारपीट करने वाले मुख्य आरोपी रवि को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि जवान पर डंडे से रवि ने ही वार किए थे। इस बात की तस्दीक सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के आधार पर भी कर ली गई है। आरोपी ने घटना के समय पीले रंग की शर्ट पहनी हुई थी। वारदात में शामिल बाकी अन्य आरोपियों की पहचान के लिए फिलहाल पुलिस काम कर रही है। उधर, सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान ने मिलिट्री अस्पताल में भर्ती सेना के जवान से मुलाकात कर हर संभव मदद का भरोसा दिया। भूनी टोल प्लाजा पर रविवार को टोल-कर्मियों ने सेना के जवान कपिल को पोल से बांधकर बर्बरता से मारपीट की थी। बचाव में आए फौजी के पिता व चचेरे भाई शिवम को भी आरोपियों ने जमकर पीटा था। सोशल मी...