मेरठ, सितम्बर 1 -- सरधना। भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान के साथ हुई मारपीट के बाद गुस्साई भीड़ द्वारा टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ किए जाने के मामले में एनएचएआई अधिकारियों ने डीएम को पत्र लिखकर तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई करने और सार्वजनिक संपत्ति को पहुंचाए गए नुकसान की भरपाई किए जाने की मांग की है। 17 अगस्त को सरूरुपर के गांव गोटका निवासी सेना के जवान कपिल के साथ भूनी टोल प्लाजा पर मारपीट कर दी गई थी। वीडियो वायरल होने के बाद गुस्साए लोगों ने अगले दिन भूनी टोल प्लाजा पहुंचकर जमकर बवाल किया था। लोगों ने सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर, एलईडी स्क्रीन, एसी और फर्नीचर समेत कई उपकरण तोड़ दिए थे। कई दिनों तक टोल संचालन ठप हो गया था। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। एनएचएआई ने टोल ठेकेदार मैसर्स धर्मसिंह की गंभीर लापरवाही मानते हुए 20 लाख रुप...