देहरादून, मई 4 -- उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए भूधंसाव के बाद राहत भरी खबर सामने आई है। भूधंसाव की आपदा से जूझ रहे ज्योतिर्मठ (जोशीमठ)के लिए मजबूत सुरक्षा कवच तैयार करने के लिए केंद्र सरकार ने 291.15 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इस राशि से ज्योतिर्मठ में सीवरेज, भू क्षरण जलनिकासी की व्यवस्था बनाने पर काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ज्योतिर्मठ के लिए विशेष धनराशि जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस परियोजना से न केवल ज्योतिर्मठ के आपदा प्रभावित क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सकेगा। बल्कि स्थानीय निवासियों एवं देश-विदेश से भगवान बद्रीविशाल के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित विश्राम स्थल उपलब्ध हो सकेगा। साथ ही श्री नरसिंह मंदिर के आस-पास...