मुंगेर, जून 3 -- टेटिया बंबर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित अंबेडकर भवन में सोमवार को प्रखंड राजद अध्यक्ष के चुनाव को लेकर प्रखंड राजद की बैठक, निरंजन कुमार उर्फ पप्पू यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत अध्यक्ष, कार्यसमिति के सदस्य आदि उपस्थित थे। बैठक में सर्वसम्मति से भूदेव प्रसाद दास को राजद का प्रखंड अध्यक्ष निर्विरोध चुना गया। मौके पर प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी निरंजन कुमार उर्फ पप्पू यादव एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उमा देवी बिंद द्वारा इसकी घोषणा की गई।इसके बाद उपस्थित सदस्यों ने भूदेव प्रसाद दास को फूलमाला पहनाकर एवं अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी। मौके पर श्री दास ने कहा कि आप सभी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसका पूर्ण रूप से निर्वहन किया जाएगा। बैठक में प्रखंड डेलीगेट्स द्वारा प्रखंड अध्...