धनबाद, अक्टूबर 13 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता भूदा बस्ती में चोरी की जुगत में लगे एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर धनसार पुलिस को सौंप दिया। आरोपी की पहचान जोड़ाफाटक प्रेम नगर निवासी मोनू कुमार साव के रूप में हुई। उसके दो अन्य साथी मौका देख कर फरार हो गए। मामले की शिकायत दुमका में सहायक शिक्षिका रेखमा आलोक लता सोरेन ने धनसार थाना में की है। उन्होंने पुलिस को बताया कि चोर रात करीब ढाई बजे उनके घर का दरवाजा तोड़ कर अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। पड़ोसियों की जब उन पर नजर पड़ी तो लोग शोर मचाने लगे। शोर सुन कर दो चोर भाग गए, जबकि घर के बाहर रेकी कर रहा तीसरा चोर पकड़ा गया। लोगों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मोनू ने अपने साथी का नाम राम कुमार खटिक और छोटे सरकार बताया है। पुलिस ने आरोपी मोनू को जेल भेज दिया। फरार हुए दोनों की तलाश की जा रही ...