धनबाद, नवम्बर 24 -- धनबाद, कार्यालय संवाददाता भूदा जलमीनार से आपूर्ति करने पर कई घरों में पानी नहीं पहुंचा। इससे परेशान होकर लोगों ने कॉल सेंटर में शिकायत दर्ज कराई। स्थानीय निवासी दीपक कुमार का कहना है पांच दिन से पानी नहीं आ रहा है। इससे लोगों की परेशानी अधिक बढ़ गई है। शिकायत करने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। वहीं कॉल सेंटर का कहना है कि भूदा जलमीनार सबसे उंचाई वाली जगह पर है। इसे भरने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसे भरने के दौरान किसी दूसरी जलमीनार को नहीं भरा जाता है। इसके बाद भी क्षेत्र में पानी की समस्या बनी रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...