गिरडीह, मई 24 -- बेंगाबाद। गरीब कोल परिवार को सरकार से मिली भूदान की जमीन हड़पने की साजिश के खिलाफ ग्रामीण शुक्रवार को बेंगाबाद थाना पहुंचे और थाना प्रभारी को आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगाई। यह मामला मोतीलेदा पंचायत के सिजुआ कोल्हरिया गांव से जुड़ा हुआ है। बताया जाता है कि कोल परिवार को सरकार द्वारा वर्ष 1986 में मिली जमीन को कुछ लोगों द्वारा जबरन हड़पने की साजिश की जा रही है। इसके खिलाफ में फॉरवर्ड ब्लॉक की अगुवाई में कई ग्रामीण बेंगाबाद थाना पहुंचे थे। थाना में दिए गए आवेदन में भुक्तभोगी अकल कोल ने उल्लेख किया है कि सरकार से मिली 78 डिसमिल जमीन पर उनका घर, कुआं, बारी सब है। वर्ष 2011-12 तक मालगुजारी रसीद भी निर्गत हुआ है। गांव के लोग इस बात को जानते हैं। फिर भी कुछ स्थानीय बाहरी लोगों के सहारे जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जम...