लखनऊ, जून 30 -- आशियाना पुलिस ने भूत- प्रेत का साया बताकर गैंग रेप करने के आरोपित तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एक किशोर को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया है। आशियाना निवासी युवक ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उनकी पत्नी काफी समय से बीमार चल रही थी। ऐसे में उन्होंने तांत्रिक नरेन्द्र कुमार से संपर्क किया था। नरेन्द्र बुधवार रात दो लोगों के साथ उनके घर आया और पत्नी पर भूत प्रेत का साया होने की बात कही थी। आरोपित ने पत्नी का उपचार कर जल्द सही कर देने का भरोसा दिलाया। इसके बाद वह पत्नी को कमरे में ले गया सामूहिक दुष्कर्म किया। इंस्पेक्टर आशियाना के मुताबिक फरार एक आरोपित की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...