लखनऊ, सितम्बर 16 -- मटियारी में जालसाजों ने भूत- प्रेत का साया बता शुद्धिकरण का झांसा दे महिला की चेन, टॉप्स और अंगूठी उतरवा ली। इसके बाद महिला को आंख बंद कर मंत्र पढ़ने के लिए कह कर जालसाज भाग निकले। पीड़िता की तहरीर पर चिनहट पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। गोसाईंगंज के शिवलर चौराहा निवासी सुलेखा श्रीवास्तव के मुताबिक चार सितंबर को वह चिनहट में रह रही बहन सलोनी के घर जा रहीं थी। वह मटियारी चौराहा स्थित एचपी हॉस्पिटल के पास पहुंची तभी दो पुरुष व एक महिला मिली। तीनों ने खुद को बाबा बताते हुए उन्हे रोक लिया। आरोपियों ने कहा कि तुम्हारे परिवार में बहुत परेशानी है। घर पर भूत- प्रेत का साया है। एक मंत्र पढ़ने से आपसी सारी परेशानी दूर हो जाएगी। सुलेखा ने हामी भरी तो उसमें से एक व्यक्ति ने कहा कि आप जो जेवर पहनी है पहले उसे निकाल दीजिए। बात...